श्रीनगर: कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर अबू दुजाना मारा गया. इसके बाद हुई झड़पों के बाद एहतियाती तौर पर आज मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है.
2जी, 3जी और 4जी जैसी सेवाओं को बंद कर दिया गया: पुलिस
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बदमाशों को अफवाहों को फैलाने से रोकने के लिए घाटी भर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. उन्होंने बताया कि सभी सर्विस प्रोवाइडर्स और 2जी, 3जी और 4जी जैसी सेवाओं को बंद कर दिया गया है. बहरहाल, लैंडलाइंस पर ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा जारी है लेकिन वीडियो और तस्वीरों को अपलोड करने से रोकने के लिए इंटरनेट स्पीड घटा दी गई है.
अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुबह दुजाना समेत लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर एहतियाती तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: जानें कौन था मुठभेड़ में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा कमांडर अबु दुजाना?