J&K: बारामूला जिले से गिरफ्तार हुआ लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी
आतंकी की पहचान इश्फाक अहमद कन्ना के तौर पर हुई है जो जामिया-कादीम सोपोर का रहने वाला है. कन्ना हाल ही में लश्कर-ए-तैयाबा में शामिल हुआ था.
श्रीनगर: गुरुवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले से लश्कर-ए-तैयाबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया. वह संगठन के उत्तर कश्मीर मॉड्यूल का हिस्सा है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बारामूला जिले में सीर सोपोर में रेलवे स्टेशन के पास सीर अमरगढ़ सड़क पर नाका जांच के दौरान एक व्यक्ति नाके को तोड़कर पास के बगीचे में भाग गया.
इश्फाक अहमद कन्ना के तौर पर आतंकी की पहचान
अधिकारी ने कहा कि इसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी की और संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान इश्फाक अहमद कन्ना के तौर पर हुई है जो जामिया-कादीम सोपोर का रहने वाला है. कन्ना हाल ही में लश्कर-ए-तैयाबा में शामिल हुआ था और उसके पास से एक पिस्तौल, पिस्तौल की एक मैगजीन, पांच कारतूस, और दो यूबीजीएल ग्रेनेड बरामद किए गए हैं.
अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी लश्कर के उत्तर कश्मीर मॉड्यूल का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें: सीजफायर उल्लंघन से सैनिक की मौत पर भारत ने पाक अधिकारी को तलब किया
यह भी पढ़ें: चीन के 'आक्रामक' रुख के बीच भारत ने बॉर्डर के करीब सैनिक भेजना शुरू किया