J&K: लश्कर-ए-तैयबा के मॉड्यूल का भांडाफोड़, चार गिरफ्तार
कश्मीर के पुलिस के आईजीपी मुनीर खान ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकी संगठन अपने सक्रिय सदस्यों के जरिए उत्तर से दक्षिण कश्मीर हथियार और गोला बारूद ले जा रहे थे.
श्रीनगर: पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के चार सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उसके एक मॉड्यूल का भांडफोड़ किया है. चारों आतंकी उत्तर से दक्षिण कश्मीर में हथियार और गोला बारूद ले जाते थे.
कश्मीर के पुलिस के आईजीपी मुनीर खान ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकी संगठन अपने सक्रिय सदस्यों के जरिए उत्तर से दक्षिण कश्मीर हथियार और गोला बारूद ले जा रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘हमने सूचना पर काम किया और आतंकियों की ओर से इस्तेमाल किए जा रहे एक वाहन की पहचान की. चार दिन पहले शाम को वाहन को घेरा गया लेकिन उसमें बैठे लोग फरार हो गए. वाहन जब्त कर लिया गया और हमने उसमें से एक मैगजीन बरामद की.’’
आईजीपी ने कहा, ‘‘अगले दिन हमने इलाके की तलाशी ली और कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हमने एक असॉल्ट रायफल भी बरामद की. अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.’’
यह भी पढ़ें: J&K: NIA ने अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद सहित सात लोगों को किया गिरफ्तार