पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी फायरिंग में शहीद हुए जवान शुभम सूर्यकांत का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर दोपहर तक आज उनके पैतृक घर पहुंचेगा. शुभम महाराष्ट्र के परभणी जिले के कोनेरवाडी गांव के रहने वाले थे.


बता दें कि कल सुबह कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी की थी. इसमें भारतीय सेना एक अधिकारी सहित पांच सैनिक घायल हो गए. बाद में घायल सैनिक शुभम सूर्यकांत ने सैनिक अस्पताल में दम तोड़ दिया.


शहीद शुभम को सुबह 10 बजे जम्मू में श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद पार्थिव सुबह 11.45 बजे औरंगाबाद पहुंचेगा. इसके बाद हेलीकॉप्टर से पार्थिव शरीर को परभणी में उनके घर ले जाया जाएगा. शुभम सूर्यकांत सेना के जांबाज सिपाही थे.


शुभम सूर्यकांत की उम्र सिर्फ 20 साल थी. शुभम सूर्यकांत सेना में सिपाही के पद पर तैनात थे. शुभम के परिवार में अब सिर्फ उनकी मां सुनीता हैं.


बता दें कि सीमा पर लगातार तनाव बना हुआ है. पाकिस्तान करारा जवाब मिलने के बाद भी फायरिंग कर रहा है, दो दिन पहले 13 आतंकवादियों के एनकाउंटर से वो बौखलाया हुआ है. इस साल अब तक पाकिस्तान 650 बार सीजफायर उल्लंघन कर चुका है. पाकिस्तान की फायरिंग में इस साल 13 जवान शहीद हो चुके हैं.


वीडियो देखें-