जम्मू: सुरक्षा बलों ने आज जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. जम्मू स्थित भारतीय सेना के जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेन्द्र आनंद ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के जवानों ने केसना वन इलाके में एक तलाशी अभियान चलाया और इस दौरान ठिकाने का पता चला.
अधिकारी ने बताया कि ठिकाने से दो एके-56 राइफल, चार पिस्तौलें, एके-56 के 15 कारतूस, पीआईकेए बंदूक की 98 गोलियां, अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल) के दो चक्र और एक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरीपीजी) जब्त किया गया. अधिकारी ने बताया कि ठिकाने का इस्तेमाल आतंवादियों के लिए किया जाता था. उन्होंने बताया कि किश्तवाड़ जिले को सुरक्षित और आतंकवादियों से मुक्त रखने के लिए सुरक्षा बल लगातार अपना अभियान जारी रखे हुए है.