पुलवामा: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के बहमनू गांव में आतंकियों से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. जबकि एक से मुठभेड़ जारी है. कल रात से सुरक्षाबलों ने इन तीन आतंकियों को घर में घेरा हुआ है. सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान रात भर से इन आतंकियों को घेरे हुए हैं.
खबर है कि घर में हिज़्बुल मुजाहिदीन से जुड़े आतंकी छिपे हुए थे. हालांकि मारे गए आतंकियों के शव अभी बरामद नहीं हुए हैं क्योंकि अभी भी एक आतंकी घर में छिपा हुआ है. वहीं, आतंकियों की घेराबंदी के खिलाफ स्थानीय नेता रात भर पत्थरबाजी करते रहे. अब भी पत्थरबाजी हो रही है. सुबह सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि पुलवामा-रहाजपुरा रोड पर कुछ आतंकी छिपे हैं.
बता दें कि एक जुलाई को अनंतनाग में भी कुछ आतंकी एक घर में छिप गए थे. सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में लश्कर कमांडर बशील लश्करी को मार गिराया गया था. उसपर 10 लाख का इनाम घोषित था. अनंतनाग के डलगाम में घर के अंदर तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर थी. ये आतंकी स्थानीय नागरिकों को ढाल बना रहे थे. इस फायरिंग के दौरान एक महिला सहित दो नागरिकों की गोली लगने से मौत हो गई थी.