जम्मू: पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से लगे जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आज गोलाबारी की. पाक सैनिकों ने छोटे हथियारों और स्वचालित हथियारों से गोलियां चलाई. भारतीय सेना ने भी जोरदार तरीके से जवाबी कार्रवाई की.


एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर पुंछ जिले के शाहपुर क्षेत्र में आज दोपहर बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और गोले दागे." उन्होंने बताया कि भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की.


बीते तीन जनवरी की रात को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के छोटे और स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की थी और मोर्टार दागे थे.


उसी सुबह, पाकिस्तानी रेंजर्स ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. इसके साथ ही सांबा जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगी एक अग्रिम चौकी पर स्नाइपर से गोलीबारी की थी जिसमें बीएसएफ के एक हेड कांस्टेबल आर पी हाजरा की मौत हो गई थी.