पुंछ और राजौरी में पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
जम्मू: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिले में LoC पर सेना की चौकियों पर गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागकर सीजफायर का उल्लंघन किया.
भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय सेना की चौकियों पर सुबह साढ़े नौ बजे से छोटे हथियारों और मोर्टार गोलों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.’’ उन्होंने कहा कि चौकियों पर तैनात भारतीय जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और गोलीबारी अभी जारी है.
गोलाबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया
मोटार्र से भारी गोलाबारी से सीमावर्ती दिग्वार इलाके में रहने वालों के बीच हड़कंप मच गया. एक अप्रैल को इसी इलाके में जेसीओ नायब सूबेदार एस सानायाईमा सोम आईईडी विस्फोट में शहीद हो गए थे.
मार्च में पाकिस्तान ने चार बार किया सीजफायर का उल्लंघन
एक अधिकारी ने बताया कि सीज फायर का उल्लंघन के एक दूसरे मामले में पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी जिले के बालाकोट सेक्टर में सोमवार को सेना की चौकियों पर गोलीबारी की और गोले दागे. उन्होंने बताया कि भारतीय जवानों ने इसका जवाब दिया और गोलीबारी दोपहर 11 बजे तक जारी रही. मार्च महीने में पाकिस्तान ने पुंछ जिले में LoC पर सीजफायर का चार बार उल्लंघन किया.