J&K: राजौरी में LoC के पास पाक सैनिकों ने की गोलाबारी, भारत ने की जवाबी कार्रवाई
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले में एलओसी के पास नौशेरा, कलल और सुंदरबनी सेक्टर में आज सुबह करीब साढ़े दस बजे संघर्षविराम का उल्लंघन किया.
जम्मू: सीजफायर उल्लंघन की अपने गतिविधियों को और तेज करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी और जम्मू जिले के सुंदरबनी, नौशेरा और खौर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों में फिर से गोलाबारी और गोलीबारी की. पाकिस्तान की इस हरकत पर भारतीय सेना ने भी प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की.
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले में एलओसी के पास नौशेरा, कलल और सुंदरबनी सेक्टर में आज सुबह करीब साढ़े दस बजे संघर्षविराम का उल्लंघन किया. पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने कल रात खौर सेक्टर के चकाला और बालदू इलाकों में भी संघर्षविराम का उल्लंघन किया. उन्होंने बताया, “सेना (भारतीय) प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई कर रही है.”
कल पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों और असैन्य इलाकों में गोलाबारी की थी. अधिकारियों ने सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए राजौरी जिले और पूंछ जिले के मेंधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास 72 स्कूलों को बंद रखवाया.
पाकिस्तानी सेना द्वारा 22 जनवरी के बाद से अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संघर्षविराम उल्लंघन की कोई खबर नहीं आई थी लेकिन बीच-बीच में नियंत्रण रेखा के पास गोलाबारी की जाती रही है.