जम्मू: पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आज दो बार संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया. पाक सेना ने बगैर उकसावे के सीमा पार से अंधाधुंध फायरिंग की, अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया. एक अधिकारी ने बताया कि एलओसी की पहरेदारी कर रहे भारतीय सैनिकों ने फायरिंग का जवाब दिया, लेकिन किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं है.


अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों से सुबह में करीब तीन घंटे तक दिगवार सेक्टर के तीन गांवों में फायरिंग दर्ज की गई. इससे सीमावर्ती इलाके के बाशिंदे दहशत में आ गए. अधिकारी ने बताया कि सीमा पार से पुंछ के खारी करमारा सेक्टर में शाम को फिर से फायरिंग शुरू हो गई. आखिरी रिपोर्ट मिलने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी.


पास के राजौरी जिले में भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच भारी गोलीबारी हुई. नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग शुरू किए जाने के बाद ऐसा हुआ.


गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले 23 दिसंबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने थल सेना के एक गश्ती दल पर राजौरी जिले के केरी सेक्टर में फायरिंग की थी. इसमें एक मेजर और और तीन सैनिक शहीद हुए थे. वहीं, 24 दिसंबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के शाहपुर सेक्टर में अग्रिम चौकियों और गांवों को करीब चार घंटे तक निशाना बनाया था, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी.


भारतीय सैनिकों ने भी 25 दिसंबर को रावलकोट के रूख चाकरी सेक्टर में तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया और एक अन्य को घायल कर दिया. जम्मू कश्मीर में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस साल संघर्ष विराम उल्लंघन की कुल 881 घटनाएं दर्ज की गई. इसमें 34 लोग मारे गए.


अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर इस साल 10 दिसंबर तक 771 बार और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नवंबर अंत तक 110 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. वहीं, साल 2016 में संघर्ष विराम उल्लंघन की 449 घटनाएं दर्ज की गई थी. पाकिस्तान के साथ भारत की 3,323 किमी लंबी सीमा लगी हुई है.