जम्मू: पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. एलओसी की निगरानी कर रहे भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की.


अधिकारियों ने बताया कि जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से सुबह करीब 10 बजकर 35 मिनट पर गोलीबारी की खबर आई. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. राजौरी और पुंछ जिले में नौशेरा सहित दूसरे सेक्टरों में इस साल पाकिस्तानी सेना की तरफ से सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.


नौशेरा सेक्टर के सीमा क्षेत्रों में रहने वाले हजारों लोग जुलाई से उन राहत शिविरों में रह रहे हैं जो सीमापार से होने वाली गोलीबारी और गोलाबारी की वजह से सुरक्षित इलाकों में सरकार की ओर से स्थापित किए गए हैं. पुंछ जिले के शाहपुर सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गई गोलीबारी में 27 अगस्त को पांच लोग घायल हो गए थे.


सेना के आंकड़ों के अनुसार इस साल एक अगस्त तक पाकिस्तानी सेना की तरफ से 285 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. वहीं साल 2016 में पूरे साल में यह आंकड़ा 228 था.