J&K: राजौरी में LoC पर पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी, 71 स्कूल बंद
इस साल जनवरी में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी सैनिकों की गोलाबारी में 14 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें आठ नागरिक और छह जवान शामिल हैं.
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तानी सैनिकों ने आज नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी गोलाबारी कर सैन्य ठिकानों और नागरिक इलाकों को निशाना बनाया. गोलाबारी के कारण सेना ने 71 स्कूलों को बंद कर दिया. राजौरी के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा, ‘‘राजौरी जिले के नौशेरा और लाम सेक्टरों में पाकिस्तानी सैनिकों ने भारी गोलाबारी की.’’ उन्होंने कहा कि काम्पला, पुखारी, लाम, अनवस भंडार और रत्तल बसाली इलाकों में भारी गोलाबारी की खबर है. गोलाबारी को देखते हुए 71 स्कूलों को बंद कर दिया गया.
Jammu & Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Nowshera sector of Rajouri district pic.twitter.com/352ZWUAPO9
— ANI (@ANI) February 1, 2018
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कल मनकोटे, कृष्णाघाटी और नौशेरा सेक्टरों में गोलाबारी की थी. उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने उन्हें करारा जवाब दिया. इस साल जनवरी में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी सैनिकों की गोलाबारी में 14 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें आठ नागरिक और छह जवान शामिल हैं.