जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की तरफ से किए गए सीजफायर उल्लंघन में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया. पाकिस्तानी सैनिकों ने यहां गोलीबारी और गोलाबारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पाकिस्तानी सैनिकों ने नौशेरा सेक्टर के अग्रिम चौकियों पर गोलियां चलाई और गोले दागे. इस घटना में एक जवान घायल हो गया.
नौशेरा सेक्टर के एलओसी पर स्थित नागरिक इलाकों को लक्ष्य करके पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से की गई गोलीबारी और मोर्टार दागने की घटना में बुधवार को एक व्यक्ति और उसकी बेटी घायल हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे हथियारों और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल करते हुए सैर और कादली के इलाकों और भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया.
मंगलवार को पुंछ में एलओसी के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा अग्रिम चौकियों पर की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया जबकि अन्य घायल हो गए. पाकिस्तान की तरफ से हुए गोलाबारी में इस साल अब तक 27 लोगों की जानें गई हैं जिनमें से 13 सुरक्षाबल के जवान हैं और बाकी दूसरे नागरिक हैं.