J&K: तंगधार सेक्टर में पाक सैनिकों ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
अधिकारी ने बताया कि भारतीय पक्ष की ओर कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि भारतीय सेना की जवाबी गोलीबारी में कम से कम एक पाकिस्तानी सैनिक कथित तौर पर मारा गया.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने आज नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इसके जवाब में भारतीय सेना की ओर से की गई गोलीबारी मे पाकिस्तान के एक सैनिक की कथित तौर पर मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में आज दोपहर भारत की चौकियों पर बिना उकसावे गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि भारतीय सैनिकों ने इसका जोरदार जवाब दिया.
अधिकारी ने बताया कि भारतीय पक्ष की ओर कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि भारतीय सेना की जवाबी गोलीबारी में कम से कम एक पाकिस्तानी सैनिक कथित तौर पर मारा गया. कल पाकिस्तानी सैनिकों ने बीएसएफ के एक जवान को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी. सोमवार को बारामूला जिले के उरी सेक्टर में भी पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. इसमें तीन आम नागरिक घायल हुए थे.