पुंछ: जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर तोड़ा है. पुंछ में एलओसी के पास पाकिस्तान की तरफ से भारतीय पोस्ट पर फायरिंग की गई है. इस फायरिंग में भारतीय सेना के एक कैप्टनन जख्मी हो गए हैं. जख्मी कैप्टन अस्पताल में भर्ती हैं.

LoC के पास चकां दा बाग इलाके में पाकिस्तान की तरफ से कल शाम फायरिंग की गई. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान की ये हरकत भारत की उस कार्रवाई के ठीक एक दिन के बाद हुई है, जिसमें हमारी सेना ने पाकिस्तान के सात जवानों को मार गिराया था.

बता दें कि साल 2017 में पाकिस्तान ने 881 बार सीजफायर का उल्लंघन किया था. सीजफायर में पाकिस्तान के 138 सैनिक मारे गए .आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान फायरिंग करता है. पाकिस्तान की तरफ से 310 बार आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की. इस कोशिश में 59 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए.

पाकिस्तान के बार बार सीजफायर तोड़ने के बाद पुंछ के चका दां बाग में दोनों देशों के बीच व्यापार पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. ट्रक ड्राइवरों का कहना है कि पाकिस्तान ने गेट नहीं खोले हैं. ट्रक में फ्रेश माल है जो खराब हो सकता है.