शुजात बुखारी हत्या: J&K पुलिस का खुलासा, पाकिस्तान ने रची साजिश, लश्कर ने दिया अंजाम
आईजी एसपी पाणी ने बताया कि शुजात बुखारी के हत्यारों के तौर पर पाकिस्तानी आतंकी सज्जाद गुल, आजाद अहमद मलिक, मुजफर अहमद भट और नवीद जट की पहचान की गई है.
श्रीनगर: वरिष्ठ पत्रकार और राइजिंग कश्मीर अखबार के संपादक शुजात बुखारी की हत्या को लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. जम्मू कश्मीर के पुलिस के आईजी एसपी पानी ने बताया कि इस वारदात को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने अंजाम दिया और इसका साजिश पाकिस्तान में रची गई. जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक शुजात बुखारी के हत्यारों में चार आतंकी शामल थे जिसमें एक पाकिस्तान का है.
आईजी एसपी पाणी ने कहा कि हम पहले दिन से ही कह रहे थे कि यह एक आतंकी घटना है. आईजी एसपी पाणी ने बताया कि शुजात बुखारी के हत्यारों के तौर पर पाकिस्तानी आतंकी सज्जाद गुल, आजाद अहमद मलिक, मुजफर अहमद भट और नवीद जट की पहचान की गई है.
Sajad Gul now based in Pakistan, Azad Ahmed Malik, LeT oeprative from anantnag district, Muzafar Ahmad bhat, LeT ,Naveed Jatt have been identified in #ShujaatBukhari murder case: IGP Kashmir SP Pani pic.twitter.com/x8zDibBmzl
— ANI (@ANI) June 28, 2018
पुलिस ने इन सभी आतंकियों की तस्वीरें भी जारी कीं. बता दें कि नवीद जट इस साल फरवरी में महाराजा हरि सिंह अस्पताल से पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था. नवीद जट को आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का करीबी माना जाता है.
पुलिस के मुताबिक पाकिस्तानी आतंकी सज्जाद गुल को 2003 में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे साल 2016 में जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद पासपोर्ट का इंतजाम करके मार्च 2017 में देश से बाहर चला गया.
14 जून को इफ्तार के लिए जाते वक्त हुई हत्या अंग्रेजी अखबार 'राइजिंग कश्मीर' के संपादक बुखारी की 14 जून को प्रेस एंक्लेव स्थित उनके कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हमले में बुखारी के दो निजी सुरक्षा अधिकारी भी मारे गए थे. शुजात बुखारी पर हमला उस वक्त हुआ जब वो इफ्तार के लिए अपने घर जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने शाम वक्त इसलिए चुना क्योंकि रमजान में इस वक्त ज्यादातर लोग इफ्तार के लिए घरों में होते हैं.
पुलिस ने जारी किया था सीसीटीवी वीडियो इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस ने हमलावरों की सीसीटीवी फुटेज जारी की थी जो मोटरसाइकिल पर सवार थे. एक हमलावर ने जहां हेल्मेट पहन रखा था तो एक अन्य ने मास्क पहन रखा था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर निवासी एक ब्लॉगर की भी पहचान की गई है जो अब पाकिस्तान में रह रहा है. पिछले साल बुखारी के दुबई सम्मेलन में शामिल होने के बाद ब्लॉगर ने उनके खिलाफ एक घृणा अभियान की शुरुआत की थी.
#WATCH IGP Kashmir SP Pani addresses the media on #ShujaatBukhari murder case https://t.co/Ou5YSeL0sY
— ANI (@ANI) June 28, 2018