J&K पुलिस ने कहा- भारत और चीन के तनाव का फायदा उठाना चाहता है पाक, ज्यादा से ज्यादा आतंकी भेजने की फिराक में
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में चुनोतियां बढ़ने वाली हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से सटी सीमा पर अधिक सतर्कता बरतने की ज़रूरत है.
जम्मू: जम्मू कश्मीर पुलिस ने दावा किया है कि लद्दाख के साथ जारी गतिरोध के बीच पाकिस्तान यह कोशिश करेगा कि सीमा से अधिक से अधिक घुसपैठ को अंजाम दिया जाए. पुलिस का दावा है कि मौजूदा हालातों में पाकिस्तान इस फिराक में है कि जम्मू कश्मीर में आतंक और हिंसा को हवा दी जा सके.
जम्मू में सुरक्षा का जायजा लेने के हुई एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान से सटी सीमा पर मौजूदा परिस्थितियों में अधिक सतर्कता बरतने की ज़रूरत है.
खुफिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन जिनमें लश्कर, हिजबुल मुजहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद शामिल हैं. ये आतंकी संगठन जम्मू कश्मीर में आतंक को बढ़ाने के लिए हाथ मिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि लद्दाख में मौजूदा हालातों में पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की ज़रूरत है.
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में चुनौतियां बढ़ने वाली हैं और साथ ही अधिकारियों को महत्वपूर्ण ठिकानों की सुरक्षा को बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस के मुखिया ने जम्मू-श्रीनगर और जम्मू-पठानकोट हाईवे पर सुरक्षा के ग्रिड को बढ़ाने और मोबाइल पेट्रोलिंग और नाके बढ़ाने की भी बात की.
सीमा पर लागतार हो रहे युद्धविराम उल्लंघनों पर बोलते हुए दिलबाग सिंह ने कहा कि सीमा के उस पार आतंकियों के कई कैंप अभी भी सक्रिय हैं और वहां आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार हैं. इस बैठक में शामिल पुलिस, सेना, सीआरपीएफ और अर्धसैनिक बलों ने गैलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.