नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के बिगड़ते हालात को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी और एनडीए की नीतियों को वजह से कश्मीर जल रहा है.


कश्मीर भारत है और भारत कश्मीर है- राहुल


राहुल गांधी ने कहा, ‘’मैं काफी समय से कह रहा हूं कि नरेंद्र मोदी जी और एनडीए की नीतियों ने जम्मू-कश्मीर को जला दिया है. उन्होंने कहा, ‘’जो कहा जा रहा है चीन से, पाकिस्तान से, कश्मीर पर चर्चा होनी चाहिए. कश्मीर भारत है और भारत कश्मीर है."


राहुल गाधी ने आगे कहा, ‘’ये हमारा इंटर्नल मामला है, बिजनेस है और इसमें किसी का कुछ लेना-देना नहीं है."


 


पाकिस्तान से युद्ध नहीं, उनके पास भी एटम बम है- फारुख अब्दुल्ला

राहुल के कश्मीर पर दिए गए बयान से पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा है, "ट्रम्प ने खुद कहा है कि मैं कश्मीर समस्या हल करना चाहता हूं, हमने उनसे नहीं कहा. चीन ने भी कहा कि वे कश्मीर पर मध्यस्थता करना चाहते हैं."

 



फारूख ने आगे कहा, "दोस्तों को इस्तेमाल कीजिए बातचीत करने के लिए, हल करने के लिए. हम पाकिस्तान से युद्ध नहीं कर सकते, उनके पास भी एटम बम है और आपके पास भी है. ये रास्ता नहीं है, रास्ता बातचीत का है.’’


निर्मल सिंह ने साधा फारूख पर निशाना


वहीं, जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने फारुख अब्दुल्ला पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है, "हम फारुख अब्दुल्ला के बयान की आलोचना करते हैं, हम उनसे पूछना चाहते हैं कि जब वो राज्य के मुख्यमंत्री थे, तो क्या उन्होंने पाकिस्तान से बात की थी. ये दोहरा रवैया क्यों? पीएम खुद कश्मीर में हालात पर नजर रख रहे हैं, वे लोगों की खुशहाली और राज्य को विकास के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं. "