J&K: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, राजौरी में सेना का जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों को कल देर शाम निशाना बनाया. पाकिस्तान की इस करतूत का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया, लेकिन फायरिंग के दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया
राजौरी: पाकिस्तान की फायरिंग में एक और भारतीय जवान शहीद हुआ है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों को कल देर शाम निशाना बनाया. पाकिस्तान की इस करतूत का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया, लेकिन फायरिंग के दौरान भारतीय जवान राइफलमैन जयद्रथ सिंह गंभीर रूप से घायल होने से शहीद हो गए.
J&K: Rifleman Jayadrath Singh has lost his life in ceasefire violation by Pakistan in Sunderbani sector
— ANI (@ANI_news) July 21, 2017
28 साल के शहीद जयद्रथ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के भगवानपुर गांव के रहने वाले थे. वो अपने पीछे पत्नी को छोड़ गए है. जयद्रथ देश के लिए कुर्बान हो गए. जयद्रथ के परिवारवालों से सरकार से मांग की है कि वह पाकिस्तान से उनके बेटे की कुर्बानी का बदला लें.
दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नापाक फायरिंग की चपेट में आकर नौशेरा और नौगाम सेक्टर में दो जवान शहीद हो गए थे. शहीदों के परिवार पूछ रहे हैं कि ये शहादत कब तक.
जुलाई महीने में पाकिस्तान ने 18 से ज्यादा बार सीजफायर को तोडा है. पिछले एक एक हफ्ते के भीतर एलओसी पर पाक सेना की गोलाबारी में सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं.