श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने आज कश्मीर में दो सक्रिय आतंकवादियों सहित चार गुर्गें को हिरासत में लेकर हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक मॉड्यूल का पर्दाफाश किया. खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस और सेना की टुकड़ी 21-आरआर ने हंदवाड़ा के चोगल में एक संयुक्त घेराबंदी की जिसमें मेहराजुदीन और ओबैद शफी मल्ला के रूप में पहचान किए गए दो लोगों को संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए पकड़ लिया.
जब आतंकवादियों को रुकने के लिए कहा गया तो वे भागने लगे: पुलिस
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस और सेना ने हिज्बुल के एक मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर के हंडवाड़ा से दो आतंकवादियों और दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा शहर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. प्रवक्ता ने बताया, दोनों को रूकने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने भागना शुरू कर दिया. नाका पार्टी ने तुरंत कार्रवाई की और उन्हें पकड़ लिया. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. जांच के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे दक्षिण कश्मीर में अपने आतंकी संगठन के लिए गोला-बारूद और ऐसी ही दूसरी चीजें लेने के लिए हंदवारा से आए थे.
आतंकवादी साजिश के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल!
प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस की साइबर निगरानी इकाई ने उनके सोशल नेटवर्क एकाउंट का भी पता लगा लिया और इसमें कुछ आपत्तिजनक बातें दिखाई पड़ी हैं. वे आतंकवादी साजिश करने और उसे अमल में लाने के लिये वेब चैट का दुरूपयोग कर रहे थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि इन आतंकवादियों का ताल्लुक एक मॉड्यूल से है.