J&K: उधमपुर में यात्री बस खाई में गिरी, 6 की मौत, 15 घायल
हादसा उधमपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर करोवा के पास दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ.

उधमपुर: जम्मू कश्मीर के पर्वतीय जिले उधमपुर में एक मिनी बस सड़क से फिसल कर 100 फुट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए.
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक यह हादसा उधमपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर करोवा के पास दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ. उन्होंने बताया कि मिनी बस उधमपुर से रामनगर जा रही थी. बस के करोवा पहुंचने पर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिसके कारण मिनी बस खाई में जा गिरी.
हालांकि, इस हादसे के बाद बचावकर्मी फौरन ही हरकत में आ गए और उन्होंने दुर्घटना स्थल से चार लोगों का शव बाहर निकाला. 17 अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से दो ने अपनी चोट के चलते दम तोड़ दिया. वहीं, शेष घायलों में पांच की हालत गंभीर बनी हुई है.
J&K: 6 killed, 15 injured after a mini bus rolled down a gorge on Udhampur-Ramnagar Road near Kaua Village, rescue operation underway pic.twitter.com/adnaw4ASXx
— ANI (@ANI) January 6, 2018
इससे पहले उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक वाहन के हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद घटनास्थल से पांच शवों को निकाल लिया गया था. वाहन में सात लोग सवार थे. कुपवाड़ा-तंगधार मार्ग पर साधन टॉप के नजदीक भारी हिमस्खलन में यात्री वाहन फंस गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

