उधमपुर: जम्मू कश्मीर के पर्वतीय जिले उधमपुर में एक मिनी बस सड़क से फिसल कर 100 फुट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए.
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक यह हादसा उधमपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर करोवा के पास दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ. उन्होंने बताया कि मिनी बस उधमपुर से रामनगर जा रही थी. बस के करोवा पहुंचने पर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिसके कारण मिनी बस खाई में जा गिरी.
हालांकि, इस हादसे के बाद बचावकर्मी फौरन ही हरकत में आ गए और उन्होंने दुर्घटना स्थल से चार लोगों का शव बाहर निकाला. 17 अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से दो ने अपनी चोट के चलते दम तोड़ दिया. वहीं, शेष घायलों में पांच की हालत गंभीर बनी हुई है.
इससे पहले उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक वाहन के हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद घटनास्थल से पांच शवों को निकाल लिया गया था. वाहन में सात लोग सवार थे. कुपवाड़ा-तंगधार मार्ग पर साधन टॉप के नजदीक भारी हिमस्खलन में यात्री वाहन फंस गया था.