जम्मू: जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर बारूदी सुरंग विस्फोट में एक जवान घायल हो गया. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम पूंछ जिले के मेंढर सेक्टर में गश्त के दौरान हुई.
यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता की पीएम मोदी से मांग, शहीद उमर फैयाज के नाम पर हो बाबर रोड का नाम
प्रवक्ता ने बताया कि हालांकि जवान ने बारूदी सुरंग विस्फोट से बचाने वाले जूते पहन रखे थे. जवान इलाज के लिए ऊधमपुर कमान अस्पताल ले जाया गया है. गौरतलब है कि नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ रोकने के उद्देश्य से सेना कई संवेदनशील स्थानों पर बारूदी सुरंग लगाती है.
यह भी पढ़ें: ICJ ने जाधव की फांसी पर लगाई अंतरिम रोक, जानें- पाकिस्तान नहीं मानेगा तो क्या होगा?
यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह आज चीन की सीमा से सटे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक करेंगे