अनंतनाग:  जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. रात में अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी यावर निसार मारा गया.


J&K: शोपियां में शहीद हुए मेजर कमलेश पांडे का अंतिम संस्कार आज


अधिकारियों ने बताया, दो घंटे तक चली मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया, जिसकी पहचान अनंतनाग निवासी यावर के रूप में हुई है. वहीं, दो अन्य आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. सेना के एक जवान को भी गोली लगी है लेकिन उसकी हालत अब स्थिर है.

उन्होंने बताया कि यावर हाल में इलाके में हुई पत्थरबाजी की घटनाओं में लगातार शामिल था और पिछले माह के पहले सप्ताह में ही आतंकी संगठन से जुड़ा था. मारे गए आतंकी से एक SLR यानी SELF LOADED RIFLE, दो मैगजीन और चीन में बना हुआ ग्रेनेड बरामद किया गया है. आतंकियों के साथ फायरिंग की चपेट में आने से एक नागरिक की भी मौत हुई है.  मृतक की अबतक पहचान नहीं हो पाई है.

 


इस ऑपरेशन में सेना के जवान रोहित कुमार भी जख्मी हो गए हैं. जम्मू कश्मीर में चौबीस घंटे में तीन आतंकियों को मार गिराया है, अभी तक इस साल कुल 119 आतंकी मारे गए हैं.


एनकाउंटर में मौत से पहले बोला दुजाना, कश्मीर में बिगड़े हालात के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार

24 घंटे के अंदर सुरक्षाबलों को मिली ये चौथी कामयाबी है. इसे मिलाकर जम्मू-कश्मीर में इस साल कुल 119 आतंकी मारे जा चुके हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.


जम्मू कश्मीर: शोपियां में सेना के काफिले पर हमला, एक मेजर और एक जवान शहीद


उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है लेकिन इसकी पुष्टि उसका शव मिलने के बाद ही हो पाएगी.


दो अगस्त की रात दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों की घेराबंदी की गई थी. इस दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था.  जो दो आतंकी मारे गए हैं उनमें से एक वो आतंकी है जो बैंक के कैश वैन पर हमले के दौरान पुलिसवालों की हत्या में शामिल था.