अनंतनाग: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस पर आतंकी हमला हुआ है. यहां बस स्टैंड पर तैनात पुलिसकर्मियों पर आतंकियों ने हमला कर दिया. आतंकियों की तरफ से की गई फायरिंग में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान को गोली लगी है. उसके गंभीर हालात में अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश की जा रही है.




पुलवामा में दो आतंरी ढेर


वहीं, घाटी के पुलवामा जिले के बहमनू गांव में आतंकियों से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. जबकि एक से मुठभेड़ जारी है. कल रात से सुरक्षाबलों ने इन तीन आतंकियों को घर में घेरा हुआ है. सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान रात भर से इन आतंकियों को घेरे हुए हैं.


खबर है कि घर में हिज़्बुल मुजाहिदीन से जुड़े आतंकी छिपे हुए थे. हालांकि मारे गए आतंकियों के शव अभी बरामद नहीं हुए हैं क्योंकि अभी भी एक आतंकी घर में छिपा हुआ है. वहीं, आतंकियों की घेराबंदी के खिलाफ स्थानीय नेता रात भर पत्थरबाजी करते रहे. अब भी पत्थरबाजी हो रही है.