पुलवामा: सीमा पार से पाकिस्तान की कायराना करतूत थमी नहीं है. एलओसी पर फायरिंग के साथ साथ वो आतंकी हमले पर करवा रहा है. कल रात जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भी आतंकी हमला हुई है. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. हालांकि इस हमले में किसी के हाताहत होने की खबर नहीं है.


कल आतंकवादियों ने पुलवामा के काकापुरा में सेना के 50वीं राष्ट्रीय राइफल्स कैंप पर हमला बोल दिया. इस दौरान आतंकियों ने कैंप पर फायरिंग की और ग्रेनेड फेंके. हालांकि इस हमले में किसी को नुकसान नहीं हुआ है. हमले के बाद आतंकवादी भाग निकलने में कामयाब रहे.



हमले के बाद से सेना पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रही है. आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

यह भी पढ़ें-

नम आंखों से दी गई कैप्टन कुंडू समेत 4 जवानों को अंतिम विदाई, सेना बोली- बेकार नहीं जाएगी शहादत

देश के वीरों को सलाम: सिर्फ 35 दिन के अंदर 12 जवानों ने देश के लिए दे दी अपनी जान

ABP से बोले शहीद कैप्टन कपिल के दादा- ‘बहुत हुईं बातें, अब पाकिस्तान से बदला लें पीएम मोदी’

5 दिन बाद 23 साल के होने वाले थे पाकिस्तान की गोली से शहीद हुए कैप्टन कपिल कुंडू