(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जम्मू कश्मीर: कुलगाम में CRPF के कैंप पर ग्रेनेड से हमला, एक जवान जख्मी
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में CRPF के कैंप पर ग्रेनेड से हमला हुआ है. इस हमले में 118वीं बटालियन का एक जवान घायल हो गया है. आतंकियों के बीच बौखलाहट की वजह सुरक्षाबलों द्वारा घाटी में की जा रही कार्रवाई है
जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में CRPF के कैंप पर ग्रेनेड से हमला हुआ है. इस हमले में 118वीं बटालियन का एक जवान घायल हो गया है. आतंकियों के बीच बौखलाहट की वजह सुरक्षाबलों द्वारा घाटी में की जा रही कार्रवाई है. आपको बता दें इस साल सुरक्षाबलों ने 196 दिन के अंदर 102 आतंकियों का कश्मीर घाटी से सफाया कर दिया है. घाटी में आतंकियों के सफाए के लिहाज से यह कामयाबी बड़ी है.
जम्मू कश्मीर: पिछले 7 महीने में मारे गए 102 आतंकी, टूटा 7 साल का रिकॉर्ड
J&K: Terrorists lobbed grenade on police and CRPF patrol party in Kulgam's Laroo. One CRPF personnel injured, and a suspect apprehended pic.twitter.com/4NafVU8PIg
— ANI (@ANI_news) July 15, 2017
आतंकियों ने सेना की 118वीं बटालियन पर उस वक्त हमला किया जब सेना के कुछ जवान कैंप के बाहर नाका लगाकर बैठे थे, तभी आतंकियों ने उन पर ग्रेनेड फेंक दिया. आतंकियों की इस नापाक करतूत में CRPF का एक जवान जख्मी हो गया है.
यहां देखें वीडियो