J&K: आतंकियों ने पुलिसकर्मियों से छीनी पांच राइफलें, विरोध नहीं करने पर सिपाही सस्पेंड
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के एक गुट ने एक बार फिर वारदात को अंजाम दिया है. इस बार इन आतंकियों ने पुलिसकर्मियों से पांच राइफल छीन लीं. जम्मू कश्मीर में इस वारदात को दो दिन भी नहीं बीते. एक मई को आतंकियों ने कुलगाम में कैश ले जा रही वैन की सुरक्षा में तैनात पांच पुलिसकर्मियों समेत सात लोगों की हत्या कर दी थी.
आतंकियों का विरोध नहीं करने पर पुलिसकर्मी सस्पेंड
मंगलवार को ही जवानों को श्रद्धांजलि दी गई लेकिन अब फिर से ऐसी घटना का खतरा बढ़ गया है. पुलिस को शक है कि वैन पर हमला कर पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले आतंकियों ने एक और वारदात को अंजाम दिया है. इस बार शोपियां जिले में आंतकियों के गुट ने जिला कोर्ट में तैनात पांच पुलिसकर्मियों से राइफल छीन लीं. सभी पांच पुलिसकर्मियों को आतंकियों का विरोध ना करने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. इस घटना के बाद इलाके में एलर्ट घोषित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: खूनी BAT की अब खैर नहीं, और कड़ा होगा पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब- सूत्र
यह भी पढ़ें: देश और ज्यादातर राज्यों में BJP की सरकार होने के बावजूद सीमाएं सुरक्षित नहीं: मायावती
यह भी पढ़ें: भारतीय सैनिकों को बम से उड़ाने वाले पाक वीडियो का सच