J&K: शोपियां में हुए आतंकी हमले में 3 जवान शहीद, घर में बैठी महिला को भी लगी गोली
जम्मू : सुरक्षाबलों के काफिले पर जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमला हुआ है. शोपियां में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया. इस हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं. आतंकी हमले के चपेट में आई एक महिला नागरिक की भी मौत हो गई. कुल सात जवान इसमें घायल हुए हैं.
सुरक्षाबल शोपियां के कुंगू गांव से तलाशी अभियान से लौट रहे थे
यह हमला उस समय हुआ जब सुरक्षाबल शोपियां जिले के कुंगू गांव से तलाशी अभियान से लौट रहे थे. पुलिस के मुताबिक, "शहीद हुए जवानों में एक लेफ्टिनेंट कर्नल भी है. हमले में एक महिला की भी मौत हुई है, जिस समय हमला हुआ, वह अपने घर में थी और उसे गोली जा लगी."(फोटो* सूचना है कि इसी वाहन में सैनिक सवार थे)
निजी वाहन में सवार से सैनिक, चालक सेना से नहीं था !
यह बात सामने आ रही है कि सेना के जवान सरकारी बख्तरबंद गाड़ी में सवार नहीं थे. वे निजी वाहन में ही सवार होकर जा रहे थे. आतंकियों ने जबरदस्त गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद इसमें सात लोग घयाल हो गए. जिनमें से तीन की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतकों में से एक वाहन का चालक था हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
वहां खड़ी कई कारें गोलियों से क्षतिग्रस्त हो गईं
यह हमला तब किया गया जब सुरक्षा बलों को लेकर एक पेट्रोलिंग दल अपनी निर्धारित दिशा में जा रही था. हमले की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वहां खड़ी कई कारें गोलियों से क्षतिग्रस्त हो गईं. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. तलाशी अभियान चल रहा है.