पुलवामा: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ चल रही मुठभेड़ में आज एक और आतंकवादी ढेर हो गया. अभियान का आज दूसरा दिन है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह एक और आतंकी मारा गया, उसका शव भी बरामद कर लिया गया है. मुठभेड़ पिछले 24 घंटों से जारी है और अबतक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. एनकाउंटर में 40 पत्थरबाज भी जख्मी हुए हैं.
सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन के दौरान पांच घरों को भी उड़ा दिया है. पुलवामा के बहमनू में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के छह जवान जख्मी हो गए है. मारे गए चारों आतंकी जाकिर मूसा गुट के हैं, मूसा वही आतंकी है जो हिजबुल मुजाहिद्दीन से अलग हो गया था.
एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में खोज अभियान अभी जारी है. सुरक्षा बलों ने कल पुलवामा के बाहमनू गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद वहां एक खोज अभियान शुरू किया था.
खोज अभियान के दौरान आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई थी. अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. अभियान के दौरान कल सेना के दो कर्मी भी मामूली रूप से घायल हो गए.
कल सुबह करीब सात बजे आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हुई थी. इस मुठभेड़ में कल दो आतंकियों को मार गिराया गया था. तब लग रहा था कि ये मुठभेड़ जल्द ही खत्म हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ये आज भी जारी है. कल यहां तीन से ज्यादा आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी.
मुठभेड़ में कई आतंकियों के शामिल होने की खबर है. इसलिए सुरक्षाबलों ने ये ऑपरेशन खत्म नहीं किया है. ऑपरेशन के दौरान इलाके के हर घर की तलाशी ली जा रही है और सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. कल चार मकानों को भी विस्फोटकों से उड़ा दिया है. इस ऑपरेशन में पैरा कमान्डों को भी शामिल किया गया है.