पुलवामा: जम्मू कश्मीर में पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. आज सुबह से सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घेराबंदी कर रखी थी और मुठभेड़ चल रही थी. इलाके में अभी तीन और आतंकियों के छुपे होने की खबर है, सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.


सुरक्षाबलों से मिली जानकारी के मुताबिक, इलाके में तीन से चार आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था. तलाशी अभियान के दौरान दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई थी, जिसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया. आतंकियों से अभी भी सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है.


बताया जा रहा है कि मारे गए तीनों आतंकियों में से एक पाकिस्तान का रहने वाला है.



मुठभेड़ के बाद आतंकियों के दो शवों को बरामद कर लिया गया है. कहा जा रहा है कि कुछ आतंकी अभी भी इलाके में छुपे हुए हैं, जिसके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों के मुताबिरक ये स्थानीय आतंकी हो सकते हैं. हालांकि इन आतंकियों की पहचान अभी तक जारी नहीं की गई है.