जम्मू: जम्मू कश्मीर के रियासी और उधमपुर जिलों की नदियों में सेना के दो जवानों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि दो सैनिक छह मई की शाम तवी नदी में नहाने के लिए गए थे . उधमपुर के कावा गांव में वे नदी में डूब गए.
खोज अभियान के बाद मिला जवानों का शव
अधिकारी ने कहा कि सेना ने एक खोज अभियान चलाया जिसके बाद उनके शवों को नदी से बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा कि उनकी पहचान सिपाही विनोद और हवलदार अंशुल के तौर पर हुई है.
एक दूसरी घटना में रविवार को रियासी जिले में गुलाबगढ़ तहसील के काकसी इलाके में एक नदी पार करने के दौरान दो व्यक्ति डूब गए. एक अधिकारी ने बताया कि उनकी पहचान बाहर दीन और मोहम्मद इरफान के तौर पर हुई है. उनके शवों का अभी पता लगाया जाना बाकी है.
यह भी पढ़ें: पंजाब: शहीद के बेटे को SI और बेटी को नायब तहसीलदार बनाएंगे CM अमरिंदर सिंह