श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को एक मुठभेड़ के दौरान घायल हुए आतंकवादी सहित दो आतंकवादियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुलगाम जिले के कुंड गांव से एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आतंकवादी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया था.


अधिकारी ने बताया कि कुंड गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान आतंकी घायल हो गया था. मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने जिले में ‘नाका’ जांच के दौरान एक दूसरे आतंकवादी को गिरफ्तार करने का दावा किया. अधिकारी ने बताया कि कुलगाम में चेक-ए-बुडवानी में जांच के दौरान शम्सुल वकार उर्फ प्यारा को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि उसके पास से कुछ हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया.