J&K: पुलिस-छात्रों में हिंसा के बाद आज भी बंद रहेंगे यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेज
श्रीनगर: सोमवार को हुई पुलिस और छात्रों के बीच हिंसा के बाद आज दूसरे दिन भी सभी यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेज बंद रहेंगे. हालांकि हायर सेकेंडरी तक के स्कूल आज खुलेंगे, लेकिन एसपी स्कूल बंद रहेगा.
सोमवार को लाल चौक पर छात्रों ने पुलिस के साथ की थी पत्थरबाजी
एसपी स्कूल के छात्रों ने ही सोमवार को लाल चौक पर पुलिस के साथ पत्थरबाजी की थी, जिसमें 50 के करीब छात्र जख्मी हुए थे.
दूसरी तरफ छात्र संगठनों ने भी अपनी मांंगें माने जाने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है. छात्रों की मांग है कि सुरक्षाबलों और सेना को कॉलेज और स्कूल में आने की अनुमति ना हो. इसके साथ ही छात्रों की मांग है कि पुलवामा में छात्रों की पिटाई के मामले में शामिल सुरक्षाकर्मियों को दंडित किया जाए.
यह भी पढ़ें: यहां जानें- जम्मू-कश्मीर में हो रहे विरोध-प्रदर्शन से जुड़ी अबतक की 10 बड़ी बातें
घाटी में मोबाइल इंटरनेट अभी भी बंद है, जबकि ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा चल रही है. सोशल मीडिया के जरिये हालात खराब ना किया जा सके, इसके लिए ब्रॉडबैंड इंटरनेट की बैंडविथ कम की गई है.