बता दें कि आतंकियों ने कुलगाम में पुलिस कर्मियों के वाहन पर हमला किया था. सुरक्षाबलों पर हमले की ये घटना आज शाम करीब पांच बजे की है. घटना के बाद सुरक्षबलों की तरफ से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
Video: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया
वहीं, जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैय्यबा का कमांडर वसीम शाह उर्फ ओसामा और निसार मीर मारा गया. वसीम शाह उर्फ ओसामा 7 आतंकी वारदातों में शामिल था. वो लश्कर ए तैय्यबा में आतंकियों की भर्ती भी करता था. वसीम A++ कैटेगरी का आतंकी था जो 2014 में लश्कर में शामिल हुआ था.
इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को पत्थरबाजी का भी सामना करना पड़ा. हालात बिगड़ने पर सुरक्षा बलों को फायरिंग करनी पड़ी. जिसमें 25 साल के एक नौजवान की मौत हो गई.