Heavy Snowfall: मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए सोमवार से अगले तीन दिनों में मध्यम से भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है.  जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्र में सड़क और हवाई संपर्क पूरी तरह से ठप हो सकता है. श्रीनगर में मौसम विभाग के कार्यालय ने कहा कि हिमपात की आशंका के बीच, सोमवार को गुलमर्ग और पहलगाम को छोड़कर जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर दर्ज किया गया.


मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो साल के इस समय के लिए सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है. लोटस ने कहा, "पश्चिमी विक्षोभ के बीच उच्च न्यूनतम तापमान का मतलब है कि अगले 72 घंटों में मध्यम से भारी हिमपात की 75% से अधिक संभावना है"


गुलमर्क में पारा शून्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया


कश्मीर और लद्दाख वर्तमान में 40 दिनों की सबसे कठिन सर्दियों की चपेट में है जिसे स्थानीय रूप से 'चिल्लई कलां' के रूप में जाना जाता है. 21 दिसंबर से शुरू हुआ कठोर काल 31 जनवरी को समाप्त होगा. इसके बाद 20 दिन लंबा 'चिल्लई खुर्द' और 10 दिन लंबा 'चिल्ला बच्चा' होता है. गुलमर्ग के विश्व प्रसिद्ध रिसॉर्ट में पारा शून्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया  जो मौसम के दौरान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.


लेह में दर्ज हुआ इतना डिग्री तापमान


लद्दाख के लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया  जबकि कारगिल में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.  हालांकि द्रास में शून्य से 9.7 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग ने पहले ही 4 से 6 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मध्यम से भारी बर्फबारी की भविष्यवाणी की है, जिससे सड़क और हवाई परिवहन प्रभावित होने की संभावना है.


जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दोनों में 5-6 जनवरी को मुख्य गतिविधि के साथ 4-6 जनवरी के दौरान मध्यम से भारी तीव्रता के व्यापक हिमपात/बारिश की संभावना है.


यह भी पढ़ें.


15-18 साल के बच्चों को आज से लगेगा टीका, अब तक 1% बच्चों का हुआ रजिस्ट्रेशन, जानें प्रक्रिया


आज दिल्ली की सड़कों पर निकलें तो संभल कर, केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ बीजेपी का चक्का जाम