जम्मू: पाकिस्तान की तरफ से पिछले 24 घंटों के दौरान पुंछ में हुई गोलाबारी में एक नागरिक की मौत हो गई और तीन जवान घायल हो गए. जम्मू-कश्मीर के राजस्व मंत्री अब्दुल रहमान विरी ने यह जानकारी दी है. नेशनल कांफ्रेंस के विधायक मियां अल्ताफ अहमद और अन्य विधायकों ने हालिया सीमा पार से हुई गोलीबारी में जान-माल की हानि के संबंध में सवाल पूछा था. सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने विधानसभा में बताया कि गुरुवार शाम चार बजकर 20 मिनट पर पाकिस्तानी सेना ने मनकोट सेक्टर में गोलाबारी शुरू की. यहां भारतीय सेना की 22 सिख रेजिमेंट तैनात हैं.
उन्होंने बताया कि गोलाबारी की इस घटना में नार बालनोई की रहने वाली जैनब बी (45 साल) नाम की महिला की मौत हो गई जबकि तीन जवान हवलदार लखविंदर सिंह, हवलदार बलवीर सिंह और लांस नायक चंद्रदीप सिंह घायल हो गए.
विरी ने बताया कि गोलपुर और बालाकोट सेक्टर से भी गोलीबारी की खबर आई है. हालांकि यहां किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मंत्री ने बताया कि पुंछ में जिला प्रशासन जान-माल की हानि को रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं.