Omar Abdullah On PM Modi Lok Sabha Speech: जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (JKNC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पीएम नरेंद्र मोदी के लोकसभा में दिए बयान पर पलटवार किया है. उनका कहना है कि लोकतंत्र का उत्सव ऐसा होता है जहां निर्वाचित सरकार बनाने से इनकार किया जाता है. दरअसल बुधवार (8 फरवरी) राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते वक्त पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आज जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन कायम हैं और लोग वहां आसानी से जा सकते हैं.
'सूबे में 4 साल से निर्वाचित सरकार नहीं'
उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि वो कहते हैं कि आज जम्मू-कश्मीर में शांति है. सैकड़ों लोग वहां जा सकते हैं. जम्मू-कश्मीर ने पर्यटन में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि जम्मू -कश्मीर में लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है, लेकिन क्या लोकतंत्र का उत्सव ऐसा होता है. जेकेएनसी के उमर अब्दुल्ला ने कहा, " जम्मू-कश्मीर में साल 2018 से एक निर्वाचित सरकार से इनकार कर दिया गया है, ये लोकतंत्र के उत्सव के लिए कुछ ज्यादा है!"
क्या कहा था पीएम मोदी ने?
पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि वो वहां जम्मू-कश्मीर के लाल चौक में तिरंगा फहराने का संकल्प लेकर वहां गए थे. उन्होंने वो पूरा किया. पीएम ने कहा कि वहां अब अमन-चैन है. वहां पर्यटन उद्योग फल-फूल रहा है. सही मायने में देखा जाए तो जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा था कि जो लोग वहां हाल में गए हैं वो बता सकते हैं कि वहां का माहौल कैसा है. दरअसल अपनी भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते महीने जम्मू-कश्मीर के लाल चौक पर झंडा फहराया था.