Sajad Lone On Citizenship Amendment Act: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान होने में अब ज्‍यादा वक्‍त नहीं बचा है. इससे ठीक पहले देश में केंद्र सरकार ने नागर‍िकता संशोधन कानून 2019 के न‍ियमों को लागू कर द‍िया है ज‍िसके बाद कई दलों की ओर से इसकी कड़ी आलोचना भी की जा रही है. जम्‍मू-कश्‍मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने सीएए को भेदभावपूर्ण बताया है. 


न्‍यूज एजेंसी एएनआई के मुताब‍िक, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्‍जाद लोन ने कहा क‍ि उनका मानना है क‍ि मानवाधिकार धर्म पर नहीं, मानवता पर आधारित हैं. उन्‍होंने यह भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि उत्पीड़न/अत्‍याचार को किसी धर्म के आधार पर परिभाषित किया जाना चाहिए. इसको उत्पीड़न से ही परिभाषित किया जाना चाहिए. 
 
'खुद को सशक्‍त बनाने को गुट बनाया'   


जेएंडके पीपुल्स कॉन्फ्रेंस नेता लोन ने जम्‍मू-कश्‍मीर के पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) को लेकर कहा कि वो बहुत पहले ही गठबंधन से बाहर आ गए थे. उन्‍होंने आरोप लगाया क‍ि पीएजीडी के सदस्‍य बहुत ही घमंडी हैं. वो स‍िर्फ खुद को सशक्‍त बनाने के ल‍िए इस गुट को बनाए थे. इन लोगों के समझ में डेढ साल बाद आया है जबक‍ि हम इसको दो साल पहले ही समझ गए थे. इस गुट के नेताओं के तौर तरीकों और व्‍यवहार पर भी उन्‍होंने सवाल खड़े क‍िए. 






लोकसभा चुनाव से पीएजीडी गठबंधन में पड़ी दरार
 
लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों के गठबंधन पीएजीडी में दरार पड़ गई है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में नेशनल कॉन्फ्रेंस पर गठबंधन को मजाक बनाने का आरोप लगाया था. यह बयान सीट शेयर‍िंग को लेकर बनी असहमति के चलते आया था. महबूबा मुफ्ती ने कहा था क‍ि नेशनल कॉन्फ्रेंस का निर्णय निराशाजनक है ज‍िसमें उमर (अब्दुल्ला) ने खुद को पीडीपी गठबंधन से बाहर बताया था. 


यह भी पढ़ें: Election 2024: सबसे पहले 1983 में सामने आया था 'वन नेशन वन इलेक्शन' का सुझाव, जानिए 41 साल में कैसे आगे बढ़ा कारवां