JMM Candidates List For Odisha: ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं, जिसके लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की बहन अंजनी सोरेन मयूरभंज लोकसभा सीट के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगी.
अंजनी सोरेन सरस्काना विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगी. अंजनी का मुकाबला बीजेपी के नबा चरण माझी और बीजेडी के उम्मीदवार सुदाम मार्ंडी से होगा, जो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के मंत्रिमंडल में वर्तमान मंत्री हैं. खास बात ये है कि, बीजेपी ने इस बार मयूरभंज सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री बिश्वेश्वर टुडू की जगह नाबा चरण माझी को टिकट दिया है.
2019 में भी मयूरभंज लोकसभा सीट से लड़ा था चुनाव
2019 के आम चुनावों में अंजनी ने इसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और 1,35,552 लाख वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं. यह सीट टुडू ने जीती, जबकि बीजेडी के देबाशीष मरांडी दूसरे नंबर पर रहे. 2009 में जेएमएम से चुनाव लड़ने वाले सुदाम मरांडी ने बाद में बीजेडी ज्वाइन कर ली थी.
कौन हैं अंजनी सोरेन?
52 साल की अंजनी सोरेन जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन की दूसरी संतान हैं और मयूरभंज जिले के जशीपुर शहर में रहती हैं. वह जेएमएम की ओडिशा इकाई की अध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत हैं. उन्हें मैदान में उतारने के फैसले को पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन ने मंजूरी दे दी. मयूरभंज में 1 जून को मतदान होगा, जो देश भर में आम चुनाव के अंतिम चरण होगा.
ये भी पढ़ें: PM Modi Nomination: पर्चा दाखिल करने से पहले होगा रोड शो, जानें पीएम मोदी कब करने वाले हैं नामांकन