रांची: जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आज झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. सोरेन 2013 के बाद दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. मोरहाबादी मैदान में दोपहर सवा दो बजे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामेश्वर उरांव, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और राष्ट्रीय जनता दल के एक मात्र विधायक सत्यानंद भोक्ता ने भी मंत्री पद की शपथ ली.


राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया और गठबंधन ने बीजेपी को हराकर सत्ता हासिल की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शाम ही कैबिनेट की पहली बैठक बैठक बुलायी है.






समारोह में मौजूद रहे ये नेता
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं. समारोह में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा, अतुल अंजान और डीएमके नेता एम के स्टालिन भी शामिल हुए.


समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हुए. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी शामिल नहीं हुयीं.


झारखंड में पिछले दिलों हुए विधानसभा चुनावों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले विपक्षी झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन ने 81 सीटों में से 47 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया था. उसने सत्ताधारी बीजेपी को पराजित किया जिसे सिर्फ 25 सीटें मिलीं.


बीजीबी ने 2019 में पकड़े 300 बांग्लादेशी नागरिक, अवैध रूप से गए थे भारत