नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कल शाम छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले को लेकर देशभर में विरोध शुरू हो गया है. दिल्ली से लेकर यूपी और मुंबई तक अलग-अलग यूनिवर्सिटी के छात्र बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. इस बीच इस पूरे प्रकरण में चार सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब अभी तक नहीं मिले हैं.




  • पहला सवाल- हिंसा के 15 घंटे बाद भी जेएनयू प्रशासन से एफआईआर क्यों दर्ज नहीं कराई?

  • दूसरा सवाल- छात्र हॉस्टल छोड़कर जा रहे हैं, जेएनयू प्रशासन क्या कर रहा है?

  • तीसरा सवाल- जब विवाद तीन दिनों से था तो जेएनयू प्रशासन क्यों नहीं जागा?

  • चौथा सवाल- सीसीटीवी फूटेज और जानकारी मिली, लेकिन अबतक किसी को क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया?


ये चार सवाल ऐसे हैं, जिनका हर कोई जवाब चाहता है. हालांकि इस मामले में आज सुबह दिल्ली पुलिस ने दंगा करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इस हिंसा के बाद जेएनयू हॉस्टल में रह रहे कई छात्र और छात्राएं हॉस्टल छोड़कर चले गए हैं. इन छात्रों का कहना है कि उन्होंने सुरक्षा और माहौल की वजह से ये कदम उठाया है, स्थिति ठीक होते ही वह फिर हॉस्टल ज्वाईन कर लेंगे.


कैंपस के अंदर तीन दिनों से चल रही थी टेंशन


बताया जा रहा है कि कैंपस के अंदर तीन दिनों से टेंशन चल रही थी, रविवार को छात्रों के दो गुट आपस में भी भिड़ गए थे. जिस समय ये मारपीट हो रही थी उस समय छात्रों के साथ साथ टीचर भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि सारा विवाद फीस बढ़ोतरी को लेकर है. कहा जा रहा है कि छात्रों का एक गुट फीस बढोतरी का विरोध कर रहा था तो दूसरा गुट चाह रहा था कि छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाए. इसी को लेकर दोनों के बीच भिड़ंत हो गई जो बाद में हिंसा में बदल गई.


हिंसा को लेकर लेफ्ट और एबीपीवी आमने-सामने


हालांकि कैंपस के अंदर इस तरह से हंगामे और मारपीट को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है. लेफ्ट और एबीवीपी एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं. जेएनयूएसयू ने आरोप लगाया कि आरएसएस से जुड़े एबीवीपी के सदस्यों ने उनपर पत्थर और छड़ से हमला किया.


पुलिस को इस पूरे मामले में सीसीटीवी फूटेज और छात्रों की तरफ से बनाए गए वीडियो भी मिल गए हैं, बावजूद इसके पुलिस ने अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.


यह भी पढ़ें-


JNU हमला: हॉस्टल वॉर्डन आर मीणा का इस्तीफा, कहा- ‘कैंपस में आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ’


JNU हमला: कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला बोले- ‘क्या यह गृह मंत्री के ‘मौन समर्थन’ के बिना हो सकता है?’

BJP IT सेल प्रमुख का दावा- ‘लेफ्ट से जुड़े छात्रों ने किया JNU में हमला’, ट्वीट किया वीडियो