JNU Case: दिल्ली पुलिस ने कहा- कोर्ड वर्ड और वीडियो क्लिप मिले हैं, जांच चल रही है
दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि पुलिस को कोड वर्ड और वीडियो क्लिप मिले हैं. इसकी जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि अब ये केस क्राइम ब्रांच के पास है. मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है.
![JNU Case: दिल्ली पुलिस ने कहा- कोर्ड वर्ड और वीडियो क्लिप मिले हैं, जांच चल रही है JNU Case Delhi Police said code word and video clips have been found investigation underway JNU Case: दिल्ली पुलिस ने कहा- कोर्ड वर्ड और वीडियो क्लिप मिले हैं, जांच चल रही है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/06192704/ms-randhawa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: जेएनयू मामले पर आज दिल्ली पुलिस ने कहा कि क्राइम ब्रांच को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और उस पर काम हो रहा है. दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि ये केस अब क्राइम ब्रांच के पास है. दिल्ली पुलिस ज्वाइंट सीपी वेसर्टन रेंज शालिनी सिंह फैक्ट फाइंट कमेटी की हेड हैं. कोड वर्ड और जो वीडियो क्लिप मिले हैं उनपर जांच चल रही है.
रंधावा ने कहा कि जेएनयू मामले में एफआईआर दर्ज कर दिया गया है. जांच जारी है. फुटेज को इकट्ठा किया गया है. कुल 34 लोग कल घायल हुए थे और सभी को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आम तौर पर, पुलिस की तैनाती केवल एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक में होती है और हाथापाई उससे दूर हुई. सात बजकर 45 मिनट के करीब हमें जेएनयू एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से आग्रह किया गया. तब हमलोग यूनिवर्सिटी के अंदर घुसे और फ्लैग मार्च किया.
Delhi Police PRO, MS Randhawa on #JNUViolence: FIR has been lodged in the matter. Investigation is underway. Footage is being collected. Total 34 persons were injured and all 34 have been discharged from AIIMS Trauma Centre. pic.twitter.com/ESj5BAk6R4
— ANI (@ANI) January 6, 2020
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि तथ्यों की खोज और जांच में किसी भी देरी से बचने के लिए ज्वाइंट कमिश्नर के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई गई है. हमें कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और हम कोशिश कर रहे हैं कि मामला जल्द सुलझ जाए. पुलि ने कहा कि कैंपस के भीतर की सुरक्षा का जिम्मा जेएनयू प्रशासन के पास है. जेएनयू में देर से पहुंचने के आरोपों पर कहा कि उन्होंने पीसीआर कॉल पर कार्रवाई की और कानून व्यवस्था को पेशेवर ढंग से बरकरार रखा. कल 5 बजे के करीब दिल्ली पुलिस को जेएनयू में झगड़े की कॉल मिली थी. पहले से दो ग्रुप्स में झगड़ा चल रहा था. इस कॉल में बताया गया था कि होस्टल के बाहर कुछ स्टूडेंट्स झगड़ रहे हैं.
रंधावा ने ये भी बताया कि लोकल पुलिस और क्राइम ब्रांच ने आज मौके का भी मुआयना किया है. कैसे बाहर के लोग अंदर गए, इसकी जांच हो रही है. इससे जुड़ा मेटीरियल भी सीज हुआ है. पुलिस को कॉल मिलते ही वह मौके पर पहुंची.
यह भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)