ABVP के कथित पोस्टर में दावा, जीते तो लड़कियों के शॉर्ट ड्रेस और नॉन वेज पर JNU में लगेगा प्रतिबंध
JNU Election 2018: पोस्टर में लिखा गया है कि कैंपस को 'एंटी नेशनल कॉमरेड' से बचाया जाएगा और नॉनवेज (मांसाहारी) खिलाने वाले दुकानों पर रोक लगाई जाएगी.
![ABVP के कथित पोस्टर में दावा, जीते तो लड़कियों के शॉर्ट ड्रेस और नॉन वेज पर JNU में लगेगा प्रतिबंध JNU Election 2018: Purported ABVP posters promise to ban short dresses in campus close eateries serving non veg food ABVP के कथित पोस्टर में दावा, जीते तो लड़कियों के शॉर्ट ड्रेस और नॉन वेज पर JNU में लगेगा प्रतिबंध](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/09/08085158/JNU1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनावों को लेकर गहमागहमी जारी है. इस बीच आरएसएस से संबद्ध एबीवीपी के एक कथित पोस्टर पर विवाद शुरू हो गया है. पोस्टर में दावा किया गया है कि अगर एबीवीपी ने जीत दर्ज की तो कैंपस में छात्राओं को शॉर्ट ड्रेस पहनने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.
पोस्टर में लिखा गया है कि कैंपस को 'एंटी नेशनल कॉमरेड' से बचाया जाएगा और नॉनवेज (मांसाहारी) खिलाने वाले दुकानों पर रोक लगाई जाएगी. वहीं एबीवीपी ने पोस्टर को लेकर दावा किया है कि यह संगठन का पोस्टर नहीं है.
एबीवीपी के छात्र नेता सौरभ शर्मा ने कहा, ''वामपंथी पार्टियां हमसे डरती है और इसलिए हमारे खिलाफ प्रोपेगेंडा कर रही है. हमने ऐसा कोई भी पोस्टर जारी नहीं किया है.''
पोस्टर में कहा गया है, ''रात को सेंट्रल लाइब्रेरी लड़कियों के लिए ज्यादा देर तक नहीं खोला जाएगा. खुलने के समय में कमी की जाएगी. लड़कियां छोटे नहीं भारतीय परंपरा के अनुसार कपड़े पहनेंगी. लड़कियों के हॉस्टल में लड़कों को जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. बर्थडे सेलिब्रेशन की इजाजत नहीं दी जाएगी. हम वो सभी कदम उठाएंगे जिससे की यौन उत्पीड़न जैसे मामले न हों.''
JNU छात्रसंघ चुनाव बहस: लेफ्ट का PM मोदी पर हमला, ABVP दिलाएगी 'देशद्रोही' तत्वों से छुटकारा
पोस्टर ऐसे समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जब आज कैंपस में छात्र संघ चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. परिणामों की घोषणा रविवार को की जा सकती है.
वाम समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) इस बार ‘यूनाइटेड लेफ्ट’ गठबंधन के तहत एकसाथ चुनाव लड़ रहे हैं.
DUSU Election Result 2018: ABVP ने अध्यक्ष समेत 3 सीटों पर जमाया कब्जा, NSUI को मिली एक सीट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)