नई दिल्ली: जेएनयू के लापता छात्र नजीब के आईएसआईएस से संबंध की ख़बर का खंडन करते हुए नजीब की मां ने कहा कि मेरे बच्चे को फ़ंसाया जा रहा है, वो तो बहुत मासूम है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नज़ीब की माँ फ़ातिमा ने कहा कि जब से उन्होंने ये खबर सुनी है, घर में मातम सा छाया हुआ है. हमें इंतज़ार रहता है कि कोई अच्छी खबर आएगी. लेकिन ये कैसी ख़बर है.
''मीडिया से अच्छे की उम्मीद''
फ़ातिमा ने कहा कि हम तो मीडिया से अच्छे की उम्मीद करते हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया एक ज़िम्मेदार अख़बार है. अगर मीडिया इस तरह की ग़ैर ज़िम्मेदारी दिखाएगी तो हम लोग किसके ऊपर भरोसा करेंगे. हमें मीडिया से उम्मीद रहती है कि वो अच्छी ख़बर देगा, मेरे बेटे के मिलने की ख़बर देगा लेकिन यहां तो कुछ और ही हो रहा है.
नज़ीब की मां ने कहा कि मुसलमान तो देश के लिए क़ुरबानी देता है, वो गद्दारी नहीं करता. फिर मेरा बेटा कैसे आईएसआईएस ज्वॉइन कर सकता है. मैं सुना करती थी कि लोगों को फ़ंसाया जाता है, आज देख लिया मेरे बेटे को भी फंसा दिया गया. पुलिस कहती है कि आईएसआईएस से जुड़ने की कोई खबर नहीं है. मेरे बच्चे को फ़ंसाया जा रहा है. मेरा बच्चा बहुत सीधा है. आखिर उसका कसूर क्या है, क्या उसकी गलती ये थी कि वो जेएनयू में पढ़ने चला गया.
''मुस्लिम के बारे में छापी जा रही कुछ भी खबर''
जेएनयूएसयू की पूर्व उपाध्यक्ष शहला ने बताया कि यू ट्यूब पर महिलाओं को लेकर योगी आदित्यनाथ की क्या सोच है, पर पूरा वीडियो है लेकिन खबर ये दिखाई जा रही है कि वो जानवर प्रेमी है. लेकिन मुस्लिम के बारे में कुछ भी खबर छापी जा रही है. शहला ने आरोप लगाया कि नजीब एक मुस्लिम है सिर्फ इसलिये उसका नाम आईएसआईएस से जोड़ा जा रहा है. जिन लोगों ने नजीब को अगवा किया उसके बारे में कोई जांच नहीं हो रही है.
''मीडिया ने बिना फैक्ट के चलाया ISIS कनेक्शन वाली ख़बर''
नजीब के वकील ने बताया कि आईएसआईएस कनेक्शन वाली ख़बर मीडिया ने बिना फैक्ट के चलाया है. जिन भी चैनल्स या प्रिंट ने ये ख़बर चलाई है. वो सफ़ाई देते हुए सही फैक्ट दिखाएं नहीं तो हम कोर्ट जाएंगे. मानहानि का केस फाइल करेंगे. नजीब के लॉयर ने कहा कि हम दिल्ली पुलिस से अपील करते हैं कि वो ऐसे मीडिया हाउस पर कार्रवाई करे, मानहानि का मुकदमा दर्ज करें. अगर पुलिस नहीं करती तो हम कोर्ट जायेंगे.