JNU देशद्रोह केस: चार्जशीट दाखिल करेगी दिल्ली पुलिस, कन्हैया और उमर खालिद का है नाम
जेएनयू देशद्रोह के मामले दिल्ली पुलिस अगले दो से तीन दिन में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है. देशद्रोह के आरोपों पर कन्हैया कुमार समय-समय पर कहते रहे हैं कि पुलिस के पास साक्ष्य है तो देशद्रोह जैसे मामलों में वह देरी क्यों कर रही है.
नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) देशद्रोह के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है. पुलिस ने ड्राफ्ट तैयार कर ली है. सूत्रों की मानें तो चार्जशीट में कन्हैया कुमार, उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य और अन्य कश्मीरी छात्रों के नाम शामिल हैं. ड्राफ्ट के मुताबिक, जांच के दौरान पुलिस को कई वीडियो रिकॉर्डिंग मिली थी, जिनकी सीबीआई की CFSL जांच कर चुका है.
दिल्ली पुलिस अगले दो से तीन दिन में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है. देशद्रोह के आरोपों पर कन्हैया कुमार समय-समय पर कहते रहे हैं कि पुलिस के पास साक्ष्य है तो देशद्रोह जैसे मामलों में वह देरी क्यों कर रही है.
उमर खालिद, कन्हैया कुमार और अनिर्बान भट्टाचार्य पर नौ फरवरी 2016 को जेएनयू परिसर में साबरमती ढाबा में छात्र कविता पाठ के दौरान भारत की अखंडता के खिलाफ नारे लगाने का आरोप है. इस मामले में 11 फरवरी 2016 को जेएनयू ने उच्चस्तरीय समिति गठित की थी. इस समिति ने अनुशासनिक मानदंडों का उल्लंघन करने के आरोप में 13 अन्य छात्रों पर जुर्माना लगाने के अलावा उमर खालिद के निष्कासन की सिफारिश की थी.
जेएनयू की यह घटना महीनों तक सुर्खियों में रही थी. तब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं का साथ मिला था. जेएनयू की घटना के बाद कन्हैया कुमार, उमर खालिद पर कई बार हमले हुए. अब करीब ढ़ाई साल के बाद दिल्ली पुलिस चार्जशीट दाखिल करने जा रही है.