नई दिल्ली: दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय फिर चर्चा में है. इस बार भी मामला मारपीट का ही है. दरअसल युनीवर्सिटी के एक छात्र की कथित तौर पर कुछ छात्रों ने पिटाई कर दी, जिसके बाद उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


पीड़ित छात्र का नाम राकिब इकराम है. राकिब इकराम नर्मदा हॉस्टल में रहता है. राकिब इकराम के भाई और उसके रूम मेट ने बताया कि राकिब इकराम ने आरोपियों को स्पेशल डिनर के दौरान खाना देने से मना कर दिया था क्योंकि वह आरोपी दूसरे हॉस्टल के थे. इसके एक दिन बाद उन तीन छात्रों जिन्हें खाना देने से इनकार किया उन्होंने कथित तौर पर राकिब की पिटाई कर दी.





इस संबंध में रागिब के भाई का कहना है कि हमलावरों ने कहा कि वो मुस्लिम है और वो उसे नजीब की ही तरह गायब कर देंगे.





उसने बताया कि आरोपियों ने उसके भाई के सीने और सिर पर बुरी तरह मारा. इसके साथ ही उन्होंने धमकी भी दी. वो अपने भाई को अस्पताल ले जा रहा है और उस दौरान उसने देखा कि हमवारों के कमरे के दरवाजदे पर एबीवीपी का पोस्टर लगा हुआ था.


आइशी घोष ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप


जेएनयू परिसर में हिंसा के करीब एक पखवाड़े बाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने सोमवार को आरोप लगाया कि एबीवीपी सदस्यों ने एक छात्र को पीटा. हालांकि, आरएसएस से संबद्ध छात्र संगठन ने इस आरोप से इनकार किया है.


जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष ने फेसबुक पर लिखा, “जेएनयू में हमला हुए 14 दिन बीत गए हैं. कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. लेकिन हां, देखिए क्या हो रहा है. आज विश्वविद्यालय के एक छात्र को फिर एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने पीटा. वे उसे मारने के लिए नर्मदा छात्रवास के उसके कमरे में घुस गए.” उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं चल सकता. सीनियर वार्डन, प्रॉक्टर को इन गुंडे के खिलाफ तत्काल कदम उठाना चाहिए.”


एबीवीपी ने किया इनकार


दूसरी ओर एबीवीपी ने दावा किया, “बीए द्वितीय वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना को रैगिंग के आरोपी व्यक्ति के साथ एबीवीपी की हिंसा के रूप में दिखाया जा रहा है.”


दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, CM केजरीवाल के खिलाफ रोमेश सभरवाल को उतारा


आंध्र प्रदेश में तीन राजधानियों का प्रस्ताव पास, विरोध कर रहे चंद्रबाबू नायडू को हिरासत में लिया गया