दो वेबसाइट्स पर झूठी खबरें फैलाने का आरोप, JNU छात्र संघ ने दर्ज कराई शिकायत
नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ ने दो वेबसाइटों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. छात्र संघ की ओर से आरोप लगाया है, इन वेबसाइट्स पर झूठी खबरें फैलाते हुए बताया जा रहा है रही हैं कि संस्थान के छात्र सुकमा नक्सली हमले का महिमामंडन कर रहे हैं.
जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष मोहित कुमार पांडे ने कहा, ‘‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.सृष्टान्यूज.कॉम और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.दैनिकभारत.कॉम वेबसाइट झूठी खबरें फैला रही हैं. इन खबरों में यह झूठा दावा किया गया है कि जेएनयू के छात्र सुकमा में हुए नक्सली हमले का महिमामंडन कर रहे हैं.’’
सुकमा नक्सली हमला: 25 CRPF जवानों की शहादत के पीछे कौन?
उन्होंने शिकायत में कहा, ‘‘हम आपसे इस तरह की वेबसाइटों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है और इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हों, यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हैं.’’ पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि शिकायत की अभी जांच की जा रही है.
सुकमा नक्सली हमले के बाद राजीव राय भटनागर बनाए गए CRPF के नए DG
आपको बता दें कि बीते सोमवार को सुकमा में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे. हमले में छह जवान घायल भी हुए हैं. ये जवान सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के थे.