नई दिल्ली: जेएनयू में रविवार शाम हुई हिंसा के बाद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के साथ-साथ पूरा देश सदमे में हैं. फिल्म जगत भी इस से अछूता नहीं रहा है. कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने अपनी संवेदनाएं जेएनयू के साथ प्रकट की हैं. जिसमें अनिल कपूर, कबीर खान, तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप, अनुभव सिन्हा, जोया अख्तर के बाद अब सुपरस्टार दीपिका पादुकोण का भी नाम जुड़ गया है. रात करीब आठ बजे दीपिका, जेएनयू कैंपस पहुंचीं और छात्रों के बीच जा कर शांति से करीबन 10 मिनट तक खड़ी हो गईं. हालांकि इस दौरान वो कुछ नहीं बोलीं. उनसे कुछ कदम की दूरी पर जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और छात्र नेता कन्हैया कुमार  ''आजादी'' और '' जय भीम '' के नारे लगाते रहे.


दीपिका की मौजूदगी को छात्र सकारात्मक रूप से देख रहे हैं. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए जेएनयू में पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई करने वाले शाहबाज ने बताया कि " दीपिका यहां आईं ये सम्मानजनक है. जेएनयू में हुई हिंसा की निंदा में उन्होंने अपनी मौजूदगी जाहिर की. वो बोलती तो अच्छा रहता."


वहीं इंग्लिश स्टडीज की छात्रा दिव्या ने बताया कि " दीपिका जेएनयू छात्रों के समर्थन में यह जानते हुए आईं कि इसका बुरा प्रभाव उनकी फिल्मों पर भी पड़ सकता है. वो बोलती तो बहुत अच्छा होता. दीपिका आईं इतना ही काफी है. वो हिंसा के विरोध में खड़ी हैं यह साफ है."


दीपिका के जेएनयू कैंपस में आने के कुछ समय बाद ही दिल्‍ली बीजेपी के प्रवक्‍ता तजिंदर पाल बग्‍गा ने ट्वीट कर दीपिका की फिल्‍मों का बहिष्‍कार करने की मांग की और देखते ही देखते ट्विटर पर '' बॉयकॉट छपाक '' ट्रेंड होने लगा. दरअसल दीपिका पादुकोण की फिल्म '' छपाक '' 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है. जिसके रिलीज होने से पहले उसे बहिष्कार करने कि अपील तेजी से सोशल मीडिया पर फैलने लगी है. कुछ छात्रों का यह भी कहना है, '' हो सकता है दीपिका फिल्म के प्रमोशन के लिए आई हों लेकिन हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमारा मानना है कि हिंसा के विरूद्ध खड़े होने के लिए हिम्मत का होना बहुत जरूरी है. दीपिका ने साहस का परिचय दिया है.''


बता दें कि जेएनयू में 5 जनवरी की शाम नकाबपोश लोगों ने करीबन चार हॉस्टल में घुस कर हमला किया था. इस हिंसा में जेएनयू एसयू की अध्यक्ष आयशी घोष के अलावा कई छात्र , छात्राएं और प्रोफेसर भी बुरी तरह घायल हुए थे.


ये भी पढ़ें-


इराक में अमेरिकी ठिकानों पर ईरान ने दागी एक दर्जन मिसाइलें, ट्रंप बोले- 'ऑल इज वेल'


जावेद अख्तर का आइशी छोष के खिलाफ FIR पर तंज- देश प्रेमी लोहे की छड़ से कैसे अपने सर को बचा सकती हैं