फीस वृद्धि के खिलाफ JNU के छात्रों का प्रदर्शन जारी, कल HRD मिनिस्ट्री के सामने करेंगे प्रदर्शन
जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ यहां के छात्र शुक्रवार को एक बार फिर प्रदर्शन करेंगे. छात्रों की मांग है कि बढ़ी हुई तमाम फीस वापस ली जाए.
![फीस वृद्धि के खिलाफ JNU के छात्रों का प्रदर्शन जारी, कल HRD मिनिस्ट्री के सामने करेंगे प्रदर्शन JNU students to protest at MHRD office in delhi against fees hike फीस वृद्धि के खिलाफ JNU के छात्रों का प्रदर्शन जारी, कल HRD मिनिस्ट्री के सामने करेंगे प्रदर्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/28215723/JNU.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश के प्रसिद्ध जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर यहां के छात्र शुक्रवार को 11 बजे मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
बता दें कि यहां के छात्र फीस बढ़ोतरी, हॉस्टल मैनुअल, ड्रेस कोड इत्यादि मुद्दों को लेकर तीस दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, संशोधित हॉस्टल मैनुअल में कुछ फीस तो घटा दी गई है लेकिन विद्यार्थियों का विरोध अब भी जारी है. छात्रों का कहना है कि इतनी फीस देना उनके लिए संभव नहीं है. यहां के छात्रों का कहना है कि बढ़ी फीस के कारण कई छात्रों को अपनी पढ़ाई तक छोड़नी पड़ सकती है.
एक बार फिर ऐतिहासिक पल का गवाह बना शिवाजी पार्क, शिवसेना का यहां से है भावनात्मक नाता
शुक्रवार के विरोध प्रदर्शन में फीस बढ़ोतरी के साथ छात्रों की मांग जेएनयू के 'एंटी-स्टूडेंट' वीसी जगदीश कुमार को बर्खास्त करने की भी है. छात्रों की मांग है कि फीस वृद्धि पर गठित कमेटी द्वारा लिए गए निर्णयों को प्रकाशित किया जाए और इसकी जानकारी लोकमंच पर दी जाए. छात्र साथ ही जवाहरलाल नेहरू छात्र संघ और दूसरे संवैधानिक संस्थाओं को सम्मान देने की मांग उठा रहे हैं.
जानिए, उद्धव ठाकरे से पहले कितने शिवसैनिक ले चुके हैं सीएम पद की शपथ
छात्रों ने अपने इस प्रदर्शन में आरएसएस की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को भी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है, जेएनयूएसयू को अभी तक इसका कोई जवाब नहीं मिला है. आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले हुए यहां के छात्रों के आंदोलन में एबीवीपी ने भी फीस बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.
कुछ दिनों पहले हुए यहां के छात्रों के प्रदर्शन में पुलिस ने छात्रों के ऊपर बल प्रयोग किया था. इस दौरान कई छात्रों की ऐसी तस्वीरें सामने आई थी जिसमें वो लहुलुहान दिख रहे थे. छात्रों ने दिल्ली पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाया था. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने छात्रों के सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया था.
उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुए सोनिया, मनमोहन और राहुल, जताया खेद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)